Friday, September 26

बच्चो को लगाये एम.आर. के इंजेक्शन

mphs6गंजबासौदा।  बैहलोट रोड स्थित मांडल पब्लिक हा.से.स्कूल में  9 माह से 15 बर्ष तक के बच्चो को मीजल्स-रुबैला (एम.आर) के टीके लगाये गये इस दौरान  टीम के सदस्य ने बताया कि ये टीकाकरण अभियान आगे भी निंरतर जारी रहेगा ये टीका 9 माह से 15 बर्ष तक के बच्चो को लगाया जा रहें हैं एंव  टीका  लगवाने से बच्चों को खसरा एंव रुबैला जैसी बिमारियों से बचाया जा सकता हैं इस अवसर पर स्कूल के संचालक श्री प्रदीप राजपूत जी ने बच्चों को उपहार स्वरुप चाकलेट वितरित की , एबं बच्चो को प्रमाण पत्र भी दिए गए