Friday, September 26

आतंकियों को फंडिंग करने वाला आरोपी जयपुर से गिरफ्तार

0521_arrest4जयपुर | एनआईए की टीम ने टेरर फंडिंग करने के आरोप में राजस्थान  के रहने वाले मोहम्‍मद हुसैन को गिरफ्तार किया आरोपी के खिलाफ काफी लम्बे समय से लुक आउट नोटिस जारी किया गया  था.। वहीं एनआईए की टीम इसे पकड़ने के लिए लगातार कोशिशें कर रही थी। फिलहाल हुसैन से पूछताछ की जा रही है। मोहम्‍मद हुसैन पर हगीज सईद  से जुड़े होने और उसके लिए फंडिंग करने का आरोप हैं |