Friday, September 26

एनसीसी में ए सर्टिफिकेट के लिए हुयी परीक्षा

mpcg-n1421192-large (1)विदिशा| साँची  रोड स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांची में एन सी सी ‘ए’ सर्टिफिकेट की परीक्षा के लिए विद्यालय में करीब 36 कैडेट एवं शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय सांची के 33 कैडेट परीक्षाा शामिल हुए। रविवार को मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में एक साथ सुबह 11 बजे से 2बजे ए सर्टीफिकेट की परीक्षा कराई गई। परीक्षा लेने के लिए बटालियन से सूबेदार नारायण पाटिल एवं हवलदार भास्कर नियुक्त किए गए थे। 14वीं मध्यप्रदेश बटालियन एनसीसी विदिशा द्वारा आयोजित की गयी थी |