नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक घोटाला के मुख्या आरोपी मेहुल चोकसी ने भारत की नागरिकता छोड़ दी हैं उसने अपने भारतीय पासपोर्ट को सरेंडर कर दिया है और खुद को एंटीगुआ का नागरिक बताया है.मेहुल चोकसी ने अपना पासपोर्ट हाई कमिशन को दिया है। उसके इस कदम के बाद उसे वापस लाने की भारत सरकार की कोशिशों को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि मेहुल चोकसी के खिलाफ पहले ही इंटरपोल का नोटिस जारी किया हुआ है, भारत की कई एजेंसियां लगातार उसकी तलाश कर रही थीं