शिमला/हिमाचल प्रदेश । केंद्र सरकार द्वारा सवर्ण आरक्षण बिल हिमाचल प्रदेश में भी लागु कर दिया गया हैं अब यहाँ पर भी सवर्णो को नौकरी में हिस्सेदारी मिल गयी हैं इसी के साथ सरकार ने संस्कृत को राजभाषा का दर्जा भी दे दिया हैं संस्कृत को राजभाषा का दर्जा देने वाला ये देश का दूसरा प्रदेश बन गया हैं संस्कृत को राजभाषा का दर्जा देने वाला पहला राज्य उत्तराखंड था।