Friday, September 26

अन्ना हजारे फिर करेंगे भूख हड़ताल

anna hajareमुंबई। साल 2013 में लोकपाल एक्ट को लेकर अन्ना हजारे द्वारा किया गया आंदोलन आज भी लोगो की याद हैं कैसे उन्होंने  कर सरकार की नाक में दम किया था | अन्ना हजारे ने लोकपाल बिल को लेकर एक बार फिर राजनीति के गलियारे में हलचल मचा दी हैं जिससे मोदी सरकार की मुश्किलें बड़ सकती है अन्ना हजारे ने 30 जनवरी से रालेगण सिद्धि में भूख हड़ताल शुरू करने की घोषणा कर दी है।