Friday, September 26

राफेल की जगह बोफोर्स के घोटाले के बारे में बोल गए शारद यादव

sकोलकत्ता| गठबंधन की ताकत दिखने के लिए कल ममता बनर्जी ने कोलकत्ता में ब्रिगेड समावेश का आयोजन किया था समाबेश में सभा को सम्बोधित करते हुए  लोकतांत्रिक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने बिपक्षी पार्टी को निशाने  गलती से दूसरी ही पार्टी के घोटाले की बात करने लगे बाद में एहसास हुआ तो उन्होंने  की वो राफेल घोटाले की बात कर रहे हैं दरअसल सभा को सम्बोधित करते हुए कह रहे थे कि देश संकट में है व देश के किसान तबाह हैं। नौजवान बर्बादी के कगार पर हैं। बेवजह जीएसटी की वजह से व्यापार ठप है। नोटबंदी से देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से हिल गई है। घोटाले की बात करते हुए गलती से राफेल की जगह उन्होंने बोफोर्स कहना शुरू कर दिया।