Friday, September 26

PM ने K9 वज्र टैंक की करी सवारी,फिर सेना को सौपा टैंक

Deolali: K-9 Vajra, a self-propelled artillery gun, displayed at the formal induction of the major artillery gun systems including the M777 Howitzer guns and Composite Gun Towing Vehicle during a ceremony at Deolali artillery centre, in Nashik district, Friday, Nov 09, 2018. (Twitter Photo via PTI)(PTI11_9_2018_000050B)

सूरत/गुजरात। मेक इन इंडिया के तहत बने K9 वज्र टैंक को आज प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने सेना को समर्पित किया इस दौरान प्रधानमंत्री ने टैंक की सवारी भी की, इस टैंक की  खासियत हैं की ये टैंक चारों तरफ घूम-घूमकर हमला करने में सक्षम है। टैंक नुमा ‘K9 वज्र’ तोप रेगिस्तानी इलाकों के लिए तैयार की गई है। 2017 में एलएंडटी और हानवा टेकविन की साझेदारी में इसका निर्माण शुरू हुआ था। इस सौदे की कुल कीमत करीब 4300 करोड़ रुपए है। इस टैंक की लंबाई 12 मीटर है और ऊंचाई 2.73 मीटर है। टैंक में चालक के साथ पांच लोग सवार हो सकते हैं। K-9 वज्र 21 वीं सदी के किसी भी युद्ध में दुश्मन के दांत खट्टे करने में सक्षम है। टैंक में 155X39 कैलेबर की वज्र एक सेल्फ प्रोपेलड ट्रेक्ड तोप है। K-9 वज्र एक स्व-चालित एंटाल्या प्रणाली से चलती है, जिसकी मारक क्षमता 40 किलोमीटर से 52 किलोमीटर है। इसकी ऑपरेशनल रेंज 480 किमी है।