Tuesday, November 11

खसरा और रुबैला टीकाकरण अभियान के लिए किया जागरूक

DSC09139गंजबासौदा:- मॉडल पब्लिक स्कूल में आयोजित होने वाले खसरा और रुबैला ( एम.आर.) टीकाकरण अभियान के पूर्व स्कूल संचालक प्रदीप राजपूत जी ने समस्त छात्र-छात्रों को एम.आर. इंजेक्शन लगवाने के लिए प्रेरित किया एबं उन्होंने खसरा और रुबैला ( एम.आर.) इंजेक्शन लगवाने के फायदे बताये स्कूल संचालक ने छात्र-छात्रों को खसरा और रुबैला ( एम.आर.) टीकाकरण के फायदे बताते हुए कहा की एम.आर. का टीका लगवाने से खसरा और रुबैला आदि बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करता हैं एबं यह टीका 9 माह से 15 वर्ष के बच्चो को लगाया जाता हैं स्कूल संचालक ने  बताया की समस्त छात्र-छात्रों को  दिनांक 21/01/2019 को प्रातः 11 बजे से स्कूल परिसर में ये इंजेक्शन लगाए जायेंगे।