लखनऊ/उत्तरप्रदेश| अबैध खनन के मामले से जुडी आईएएस बी चंद्रकला समेत दूसरे आरोपियों के खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज कर लिया हैं . ईडी ने इस मामले की जांच अब शुरू कर दी हैं ईडी ने डी ने हमीरपुर के मौजूदा डीएम और खनन विभाग को चिट्ठी लिखकर साल 2012 से साल 2016 के बीच हमीरपुर में आवंटित हुए खनन पट्टों, लीज धारकों के बारे में पूरी जानकारी मांगी है. जिससे वह यह पता लगेगी के इस कमाई को कहां-कहां निवेश किया गया, ईडी ने आईएएस बी चंद्रकला समेत समाजवादी पार्टी के नेता रमेश कुमार मिश्रा, हमीरपुर से तत्कालीन खनन अधिकारी मोईनुद्दीन, बाबू राम आसरे, सपा एमएलसी के भाई दिनेश कुमार, अंबिका तिवारी, संजय दीक्षित ऐदिल खान, राम अवतार सिंह और करण सिंह समेत कुछ और लोगों को आरोपी बनाया हैं