लद्दाख| लद्दाख के खारदुंगला में हिमस्खलन होने के कारण आधा दर्जन से अधिक लोग उसमे डाब गए हैं, दबे हुए लोगो को बचने के लिए राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है लेकिन तापमान में भारी गिरावट होने के कारण राहत और बचाव कार्य में दिक़्क़त आ रही हैं जिस बजह से बचाव कार्य में देरी हो रही हैं वही लोगो का कहना हैं की इस हिमस्खलन में एक कार भी दवी हुयी हैं| बताया जा रहा है कि सुबह करीब 7 बजे लद्दाख के खारदुंगला में बीच सड़क पर बर्फ का पहाड़ गिर गया, जिसकी चपटे में कई पर्यटक आ गए.