लुधियाना/पंजाब | लुधियाना के मेहरबान गांव में एन.आई.ए. ने छापा मारकर एक मस्जिद से मौलवी को हिरासत में लिया हैं सूत्रों के अनुसार मौलवी ओवेश पाशा ISIS के दिल्ली और अमरोहा मॉड्यूल के संपर्क में था. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक NIA की गिरफ्त में आया साकिब लुधियाना के मौलवी से मिलता था. ये मौलवी हरकत-उल हर्ब-ए इस्लाम की तर्ज पर ISIS का एक और मॉड्यूल बनाना चाहता था. बता दे की एन.आई.ए. ने कुछ दिनों पहले उत्तरप्रदेश के अमरोह में भी छापा मारकर आतंकबादियो को पकड़ा था , दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से पकड़े गए आईएसआईएस मॉड्यूल से जुड़े संदिग्धों से पूछताछ में यह खुलासा हुआ था कि कि लुधियाना के इस मौलवी का संपर्क उत्तर प्रदेश के अमरोहा में स्थित मस्जिद से था. पिछले 7 महीने पहले ही यह मौलवी लुधियाना आया था और यहां रहकर ISIS के आरोपी साकिब से संपर्क में था.