Saturday, September 27

राम रहीम सहित 4 लोगो को उम्र कैद की सजा

ram_rahim_1547711527पंचकूला.सीबीआई की विशेष अदालत ने गुरुवार को राम रहीम समेत चारों दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई। ये सजा इन्हे पत्रकार छत्रपति की हत्या के मामले में सुनाई गयी हैं कोर्ट ने राम रहीम की सुनवाई वीडियो कॉन्फ़्रेंसींग के जरिये की थी इस सुनवाई के दौरान रोहतक और पंचकूला दोनों ही जगह अदालत परिसर में किसी को भी जाने की अनुमति नहीं थी। करीब 500 मीटर पहले ही वाहनों को रोका गया और मीडिया को भी 200 मीटर दूर रखा गया था ।