Saturday, September 27

8 जिलों में से सिर्फ 360 युवा हुए पास

25d1a0f5-615c-4bf5-9a98-40ae5b0e41bdविदिशा | विदिशा शहर के एस.ए.टी.आई. कॉलेज ग्राउंड में आयोजित हुयी आर्मी भर्ती के लिए आसपास के जिलों से आये हुए करीब 3200 युवाओ में आर्मी भर्ती में भाग लिया जिसमे से सिर्फ 360 युवा ही पहले राउंड में सफल हो पाए हैं आर्मी भर्ती की प्रक्रिया देर रात करीब 2.30 बजे आरम्भ हुयी थी इस भर्ती में इतने अधिक लोग थे की उन्हें संभालना मुश्किल हो रहा था, युवाओ के दौड़ में निकलने के बाद उनका आधार सत्यापन किया गया और इन्हे अगले राउंड के लिए भेजा गया आर्मी भर्ती के लिए रायसेन,सागर,होशंगाबाद,सीहोर,बैतूल,आदि जिलों से युवा आये हुए थे इन्हे स्तल तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन ने जगह जगह होर्डिंग लगाए हुए थे |