Saturday, September 27

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे कुम्भ मेंले में

ramnath-kovind----1547711574प्रयागराज | प्रयागराज में चल रहे कुम्भ मेले में लोग आस्था की डुबकी लगाने देश के कोने कोने से आ रहे  है, कुम्भ मेले में आम लोगो के साथ साथ देश के कई बड़े नेता भी शामिल हो रहे हैं आज कुम्भ मेले में राष्ट्रपति महामहीम रामनाथ कोबिंद भी कुम्भ मेले में पहुंचे स दौरान मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और  राज्यपाल राम नाईक भी मौजूद रहे.  राष्ट्रपति कोविंद ने प्रयागराज में लोगों के उदारता की प्रशंसा में कहा कि – इस तरह के बड़े आयोजन के कारण वे(स्‍थानीय लोग) कठिनाइयों और प्रतिबंधों का सामना करते हैं. लेकिन वे इस कार्यक्रम के महत्व को महसूस करते हैं. लाखों लोगों का यहां आना उनके विश्वास के प्रभाव को दिखलाता है.’ वही योगी आदित्यनाथ ने कहा कि म स्‍वच्‍छ कुंभ और पर्यावरण के अनुकूल कार्यक्रम का संदेश देना चाहते हैं. इसके लिए हमने शौचालयों का इंतजाम किया है, जिससे मेले में खुले में शौच न हो. शौचालयों के निर्माण के कारण पूरे राज्य भर में बीमारियां कम हुईहैं. यह गांधी जी के दृष्टिकोण के समर्थन में है.