Saturday, September 27

कोयला खदान से निकाला गया पहला शव

downloadमेघालय| जयंतिया हिल्स जिले की कोयला खदान में पिछले 1 महीने से भी अधिक समय से फसे 15 मजदूरों में से एक मजदूर का शव गौताखोरों ने निकाल लिया हैं गोताखोरो की यह पहली सफलता हैं जो उन्हें 1 महीने से भी अधिक समय के बाद मिली हैं रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन के दौरान नेवी को करीब 200 फीट की गहराई में एक मजदूर का शव मिला है. बाकी के मजदूरों को तलाशने रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन जारी है. इस रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना (Indian Air Force), भारतीय नौसेना (Indian Navy) के गोताखोर और नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (NDRF) की टीम काम कर रही हैं. ओडिशा फायर सेफ्टी टीम के अलावा थाइलैंड की फुटबॉल टीम के रेस्क्यू के लिए पंप और कुछ जरूरी साजो-सामान मुहैया कराने वाली प्राइवेट कंपनी किर्लोस्कर  की टीम मौके पर है.