Saturday, September 27

केन्या के होटल में आतंकी हमला

54532केन्या | केन्या की राजधानी नैरोबी में कुछ आतंकबादियो ने एक होटल में आत्मघाती हमला क्र दिया हैं ये हमला भारतीय समयानुसार  मंगलवार की दोपहर 3 बजे हुआ. केन्याई पुलिस प्रमुख जोसेफ बोईनेट ने इस हमले की  पुष्टि की है. खबरो के अनुसार इस  हमले की जिम्मेदारी अलकायदा से जुड़े सोमालिया के आतंकी संगठन अल शबाब ने ली है. यह जानकारी आतंकवादी गतिविधियों पर निगरानी रखने वाले एक खुफिया समूह की वेबसाइट से मिली है. पांच साल पहले 2013 में भी आतंकी संगठन अल शबाब ने नैरोबी के एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में भी इसी प्रकार का हमला किया था. यह एक बड़ा हमला था जिसमें 67 लोगों की मौत हुई थी.पुलिस प्रमुख जोसेफ बोईनेट ने  कहा की इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि यह आपराधिक गतिविधि तीन बजे आई एंड एम बैंक में पार्किंग में खड़े तीन वाहनों और ड्यूसिट होटल में धमाके के साथ शुरू हुई थी.’ पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने होटल परिसर में विस्फोटक से भरी कार को उड़ा दिया. होटल गलियारे में एक ग्रेनेड भी देखा गया, जिसमें विस्फोट नहीं हुआ था. इस हमले में अभी तक 15 लोगो की मौत हो चुकी हैं