Saturday, September 27

ब्रेक शू चिपकने से डेढ़ घंटे खड़ी रही कुशीनगर एक्सप्रेस

downloadगंज बासौदा | गंजबासौदा के बरेठ रेलवे स्टेशन के पास 11016 कुशीनगर एक्सप्रेस के कोच  बी-1 के ब्रेक शू चिपकने से वे गर्म हो गए और धुआं निकलने लगा। जिससे यात्रियों में दहशत फ़ैल गयी घटना की जानकारी मिलने पर रेलवे स्टाफ ने तुरंत गाडी को रोककर आग बुझाई और कोच के ब्रेक शू को बदलकर ट्रैन को रवाना किया गया ट्रैन बरेठ स्टेशन पर करीब करीब डेढ़ घंटे तक खड़ी रही प्राप्त जानकारी के अनुसान कुशीनगर एक्सप्रेस जब कुरवाई कैथोरा स्टेशन से आगे निकली, तो कोच बी-1 के नीचे से तेज धुआं निकलने लगा। यह देखकर यात्रियों ने ट्रेन के रनिंग स्टाफ को सूचना दी और ट्रेन रुकवाई। ट्रेन के ड्रायवर और गार्ड ने आकर देखा, तो कोच के ब्रेक शू चिपकने से  गर्म हो गए थे, जिससे उनमें आग लग रही थी और धुआं निकल रहा था बरेठ स्टेशन प्रबंधक की सूचना पर गंजबासौदा से दमकल भी बरेठ पहुंचा दी गयी । वहीं बीना स्टेशन से तकनीकी टीम मौके पर पहुंचकर  कोच के ब्रेक शू बदलकर ट्रैन को आगे रवाना किया।