Monday, September 29

प्रदेश में लाइसेंस फीस बढ़ने से महंगी हो सकती हैं शराब

1245भोपाल | मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश में शराब बिक्रय  लाइसेंस नवीनीकरण फीस में पांच फीसदी का इजाफा करने का प्रस्ताव तैयार कर रही है।अगर ये प्रस्ताब मंजूर होता हैं तो प्रदेश शराब और महंगी हो सकती हैं 2018-19 में शराब दुकानों के लाइसेंस का नवीनीकरण 15 फीसदी फीस बढ़ाकर किया गया हैं जिसमे सरकार को लगभग दस हजार करोड़ रुपए की आय मिलने का अनुमान हैं वही 5 प्रतिशात कीज़ बढ़ने से सरकार को करीब  500 से 600 करोड़ रुपए की अतिरिक्त आय प्राप्त हो सकती  हैं  वही प्रदेश के  वित्त मंत्री तरुण भनोत ने बताया कांग्रेस सरकार के लिए जनहित सर्वोपरि है। जनता के ऊपर टैक्स का कोई नया बोझ नहीं लादा जाएगा। राजस्व बढ़ाने के रास्ते जरूर तलाशे जा रहे हैं।