नईदिल्ली| कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गाँधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार पर हमला बोला हैं राहुल गांधी ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुये कहा हैं कि सरकारों द्वारा की गई कर्जमाफी पर मोदीजी छाती पीट रहे हैं, बोला कांग्रेस के लिए किसान वोट बैंक है. अब जरा गुजरात में किसानों की हालत देखिए. बीजेपी राज में किसान संकट में है.’’‘भावनगर के किसानों ने सिंचाई और खेती पर बुरे प्रभाव के चलते माइनिंग का विरोध किया तो गुजरात पुलिस ने किसानों का ये हाल किया. मंदसौर से भावनगर तक बीजेपी का किसान विरोधी चरित्र सामने है. उस के बाद राहुल गाँधी ने एक ट्विट और किया जिसमे उन्होंने कहा की कांग्रेस ने भारत की विकास गाथा का निर्माण किया. मोदी ने गब्बर सिंह टैक्स और नोटबंदी से इसे पूरी तरह बर्बाद कर दिया. यहां एक ऐसे अक्षम व्यक्ति हैं जो किसी की नहीं सुनते.’’