Monday, September 29

अवैध खनन मामले में IAS बी चंद्रकला के आवास पर छापा

050202नईदिल्ली|  उत्तर प्रदेश के खनन माफिया के संबंध में  आई.ए.एस. बी चद्रकाला के आवास समेत अन्य जगह पर सी.बी.आई.ने छापा मारा हैं टीम ने छापे में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं। सफायर अपार्टमेंट के फ्लैट सीबीआई की टीम ने यह छापा मारा हैं आई.ए.एस. बी चद्रकाला पर आरोप है कि इस आईएएस ने जुलाई 2012 के बाद हमीरपुर जिले में 50 मौरंग के खनन के पट्टे किए थे। ई-टेंडर के जरिए मौरंग के पट्टों पर स्वीकृति देने का प्रावधान था, लेकिन बी.चन्द्रकला ने सारे प्रावधानों की अनदेखी की थी बता दे की ये आई.ए.एस. अधिकारी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं सोशल मीडिया पर आये दिन इनके फोटो बायरल होते रहते हैं |