Friday, October 3

33 चीजे पर से कम हुई जीसटी से बहार लोगो को मिली राहत

655a6da8ee542e643e10e1efca3981b6नई दिल्ली | सरकार द्वारा लागू की गयी जीसटी  से कई  लोगो को आर्थिक नुक्सान उठाना पड़ रहा था लेकिन अब सरकार ने रोजमर्रा की चीजो से जीसटी को कम करके जनता को थोड़ी राहत देने की कोशिश की हैं आज 33 वस्तुओं पर जीसटी की दर 18 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत और 5 प्रतिशत कर दी गई है  लग्जरी उत्पादों को छोड़कर अन्य सभी प्रोडक्ट परजीसटी की दर कम करके 18 प्रतिशत और उससे नीचे हो सकती है जीसटी काउंसिल की 31वीं बैठक की अध्यक्षता वित्त मंत्री अरुण जेटली ने की. जीएसटी परिषद पिछले कुछ समय से 28 फीसदी के स्लैब को लगातार घटा रही है. आज भी उम्मीद की जा रही थी कि 28 फीसदी के स्लैब में से कई और चीजों का हटाया जा सकता है. लिस्ट में सबसे ऊपर सीमेंट का नाम था, जिसपर अभी 28 फीसदी टैक्स लगता है.