Friday, October 3

ज्वालमुखी फटने से आई सुनामी,सैकड़ो लोग हुये घायल

downloadइंडोनशिया/जकार्ता|  क्रैकटो ज्वालामुखी के ‘चाइल्ड’ कहने जाने वाले अनक ज्वालामुखी के फटने से इंडोनेशिया में एक बार फिर सुनामी काल बनकर आई अधिकारियो के अनुसार इस सुनामी में 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई है, जबकि 600 से अधिक  लोगो के घायल होने का अनुमान  हैं। घायलों और मृतको का आकड़ा अभी और बड सकता हैं अधिकारियों का कहना है कि अनक के फटने की वजह से समुद्र के अंदर लैंडस्लाइड हुआ और लहरों में असामान्य परिवर्तन आया, जिसने सुनामी का रूप ले लिया। फिलहाल इंडोनेशिया की जियोलॉजिकल एजेंसी सुनामी के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। नेशनल डिजास्टर एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पुर्वो नुग्रोहो ने बताया कि सुनामी स्थानीय समयानुसार शनिवार रात करीब 9:30 बजे आई।सुनामी का सबसे ज्यादा असर सुमात्रा के दक्षिणी लामपुंग और जावा के सेरांग और पांदेलांग इलाके में पड़ा।। प्रत्‍यक्ष दर्शियों के मुताबिक समुद्र से 15 से 20 मीटर ऊंची लहरें उठती देखी गई हैं। फिलहाल द्वीप पर राहत और बचाव का कार्य शुरू कर दिया गा है।