नई दिल्ली | किसी भी देश में आम नागरिको का शोषण होना तो आम बात हैं लेकिन किसी भी देश के राजनयिक का शोषण बहुत ही बदनामी बाली बात होती है ऐसा ही कुछ पाकिस्तान में भारत के राजनयिकों के साथ हो रहा हैं सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा में कमी के चलते इस महीने एक अनजान व्यक्ति भारतीय अफसर के घर में घुस गया था। सूत्रों ने बताया कि भारत ने इस मामले को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के सामने उठाया है। बताया गया है कि राजनयिकों से मिलने वालों को भी पाक की खुफिया एजेंसियां परेशान कर रही हैं। आरोप है कि आईएसआई एजेंट्स सवाल-जवाब के बहाने मेहमानों को धमकियां दे रहे हैं। राजनायिकों की जासूसी भी बढ़ा दी गई है। एजेंट्स उनका हर जगह पीछा कर रहे हैं। गौरतलब है कि भारतीय राजनयिकों के शोषण की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी भारतीय राजनयिक ने इस तरह के मामले रिपोर्ट किए हैं। इस साल मार्च में भारत ने पाकिस्तानी अधिकारियों के सामने इस मुद्दे को उठाया भी था और अपना विरोध दर्ज कराया था। उस दौरान कुछ आपराधिक तत्वों की ओर से भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों का पीछा करने की बात सामने आई थी।