पकिस्तान/लाहौर |पकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को पकिस्तान में एशिया कप 2020 की मेजबानी कर का मौका मिल गया हैं ये आशिया कब 2020 में खेला जायेगा हलाकि ये मैच पकिस्तान में कहा होंगे इसका फैसला अभी नहीं हुआ हैं अगर पाकिस्तान में मैच नहीं होते हैं, तो संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के मैदान पर मुकाबले होंगे। पिछली बार एशिया कप कराने का अधिकार भारत को मिला था लेकिन पाकिस्तान के यहां न आने चलते बीसीसीआई ने टूर्नामेंट यूएई में करवाया था।