राजस्थान | 3 दिन से मुख्यमंत्री के चयन को लेकर राजस्थान के साथ दिल्ली में अभी तक जो हंगामा हुआ वो अब जाकर थमा है, खबर हैं कि अशोक गहलोत को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है वही सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री बनाया जा रहा हैं | शाम 4 बजे इसका ओप्चारिक ऐलान किया जा सकता हैं ज्ञात हो कि राजस्थान, मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के पद के लिए दिल्ली में पिछले 2 दिन से बैठके चल रही थी जो आज जा कर म हुयी |