Wednesday, October 8

कौन बनेगा मुख्यमंत्री ?

10_12_2018-rahul_sad_18733570नई दिल्ली |तीन राज्यों में चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस पार्टी के अद्याक्ष राहुल गाँधी फूले नहीं समां रहे थे | लेकिन अब यही जीत अब राहुल गाँधी के जी का जंजाल बन गयी हैं क्यूंकि मध्यप्रदेश में सिंधिया और राजस्थान में सचिन पायलट के समर्थक इनको मुख्यमंत्री बनाने के लिए सडको पर उतर आये है वही राजस्थान में सचिन पायलट के एक समर्थक विधायक ने कहा था कि अगर सचिन को म्मुख्यामात्री नहीं बनाया गया तो में इस्तीफा दी दूंगा अभी मुख्यमंत्री के चयन को लेकर राहुल गाँधी कुछ ही देर मैं प्रेस कांफ्रेंस कर सकते हैं अभी राहुल गन्दी के घर कौन मुख्यमंत्री बनेगा इस को लेकर चर्चा चल रही हैं अब देखना यह हैं की किसके हाथ में कमान आती हैं