Wednesday, October 8

बस में आधा दर्जन से अधिक यात्रियों के सामान से भरे बैग चोरी

विदिशा | इंदौर से विदिशा आ रही एक बस में आधा दर्जन से ज्यादा यात्रीयो का सामान चोरी हो गया हैं यात्रियों ने थाने में इसकी शिकायत कराई है पुलिस ने रात में ही बस ड्राइवर और कंडक्टर को बुलाकर पूछताछ की और बस को भी थाने में खड़ा करवा लिया। यात्रियों ने अपनी शिकायत में बताया कि उनका 153100 रुपए का सामान गायब हुआ है। इस संबंध में कोतवाली थाना पुलिस का कहना है कि कुछ यात्रियों ने शिकायत की है लेकिन घटना स्थल विदिशा से बाहर होने के कारण अभी जांच नहीं हो रही है। एक यात्री अनिल औदिच्य का सामान इंदौर से भोपाल के रास्ते में आष्टा और सोनकच्छ के पास एक खेत में पड़ा हुआ मिला है। यात्री को मौके पर भेजा गया है। देर रात कोतवाली थाने में की गई अपनी शिकायत में आज्ञाराम कालोनी निवासी अधिवक्ता अनिल औदिच्य ने बताया कि इंदौर से विदिशा आने के लिए उनके परिजन शक्ति बस में बैठे थे। बस में आते समय सभी यात्रियों के बैग बस के अंदर ही रखे हुए थे। इसके बाद बस के ड्राइवर और क्लीनर ने यात्रियों की सहमति के बिना सभी बैग बस के ऊपर रखवा दिए। जब विदिशा बस स्टैंड पर आए तो बस से बैग गायब था। बस में हमारा एक बड़ा बैग रखा था। उसमें सोने के एक जोड़ी कान के बाले, एक छोटा बैग जिसमें 2 हजार रुपए नकदी और 15 जोड़ी कपड़े समेत 60 हजार रुपए का सामान गायब हुआ है। इसी प्रकार अनुज मित्तल ने बताया कि उनका लाल रंग का एक सूटकेस था। उसमें 15 जोड़ी कपड़े और कपड़े समेत 15100 रुपए का सामान चोरी गया है