Wednesday, September 24

मेला ग्राउंड में मलबा रामलीला मेले की तैयारियां प्रभावित

download (3)गंजबासौदा | प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मेला ग्राउंड में मेला लगने का समय नजदीक आता जा रहा है लेकिन नगरपालिका के द्वारा अभी तक को तैयारी नहीं की गयी है , मेला ग्राउंड में अभी मालवा पड़ा हुआ है जिस कारण से इस बार मेले में आने वाले दुकानदारों व झूले बालो को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है नगरपालिका का कहना हैं की अभी आंचार सहिता के कारण अभी समिति का गठन नहीं हो पा रहा हैं जिस कारण से अभी मेरे की तैयारी नहीं हो पा रही हैं लेकिन मेले की शुरुआत को लेकर मैदान में किए जाने वाली ऐसी कुछ तैयारियां हैं जिनको प्राथमिक रूप से पहले करने की जरूरत है उनमें आचार संहिता आड़े नहीं आ सकती है। यहाँ नगर के अलावा भोपाल, इंदौर,उज्जैन,कानपुर,लखनऊ तक के दुकानदार दुकानें लगाने के लिए आते हैं। मेले विधिवत शुभारंभ 25 दिसंबर से होता है जो कि 14 जनवरी मकर सक्रांति तक चलता है  दुकानदारों को दुकान वितरण,मनोरंजन से लेकर मेले को भव्यता प्रदान करने की सारी जवाबदारी मेला समिति की होती है, जबकि मेले में अन्य मैदानी कार्य नपा के लोनिवि, पीएचई, पेयजल और स्वास्थ्य शाखा करते हैं। मेले के लिए नगर में बाहरी दुकानदारों का आना शुरू हो गया जबकि नगरपालिका में अभी तक मेले की तैयारियों को लेकर कोई हलचल नहीं है।