बठिंडा. अलकायदा के कश्मीरी आतंकवादी जाकिर मूसा को लेकर आईबी, सीआईडी और आर्मी इंटेलीजेंस के इनपुट मिले हैं। फिरोजपुर के बाद बुधवार को बठिंडा और आसपास के जोन में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया। सेना ने रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा मोर्चा संभाल लिया है। बठिंडा के एसएसपी डाॅ. नानक सिंह ने बताया कि इंटेलीजेंस से मिले हाई सेंसिटिव इनपुट के बाद सैन्य अफसरों सुरक्षा व्यवस्था पुलिस ने तो बठिंडा स्टेशन की सुरक्षा का जिम्मा सेना ने संभाल लिया है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस को इनपुट मिला था कि गांव बस्ती गुलाब सिंह वाली के एरिया में पाक कंपनी की सिम एक्टिवेट है। पुलिस ने ममदोट के पास से एक संदिग्ध युवक को भी गिरफ्तार किया है। आईजी पुलिस एमएस छीना ने पत्रकारों को सिर्फ इतना बताया कि खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट पर गांव में सर्च की है