लंदन. भगोड़े विजय माल्या ने गुरुवार को लगातार दूसरे दिन ट्वीट कर कहा कि वह बैंकों का कर्ज चुकाने को तैयार है। माल्या ने कहा, “मैं अपील करता 62हूं, कृपया पैसे ले लो। मैं यह किस्सा खत्म करता चाहता हूं कि मैंने पैसे चुराए।” माल्या ने कहा कि यह बात समझ से परे है कि उसके सेटलमेंट के प्रस्ताव को प्रत्यर्पण के क्यों जोड़ा जा रहा है। लंदन के वेस्टमिंस्टर कोर्ट में माल्या के प्रत्यर्पण का मामला चल रहा है। वह बैंकों का 100% कर्ज चुकाने को तैयार है। उसका प्रस्ताव मान लिया जाए। माल्या पर भारतीय बैंकों के 9,000 करोड़ रुपए बकाया हैं। वह मार्च 2016 में लंदन भाग गया था।