Sunday, November 9

राधाकृष्णपुरम् सहित कई वार्डो में हुई सफाई

f29be30f-bbb5-4a81-ae9f-4a34add9fe00गंजबासौदा । नगर पालिका द्वारा शहर के कई वार्डाे में सफाई अभियान चलाया नगर पालिका ने वार्ड न. 8,7 एंव राधाकृष्णपुरम् में भी सफाई अभियान चलाया नगरपालिका के अधिकारी ने बताया की जहां के नाले गहरे थे वहां पर जेसीबी की मदद से नाली की सफाई की गई और जहां आसानी से सफाई हो सकती थी वहां कर्मचारीयो की मदद से सफाई की गई ।