गंजबासौदा मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने स्वास्थ विभाग प्रभारी को दो मिनी ट्रकों की बाडी निर्माण कराने के निर्देश दिए है ये वाहन कई दिनों से बिना बॉडी के खुल्लेमें खड़े हुये हैं जिस कारण इनका उपयोग नहीं हो पा रहा था मामला उठाए जाने के बाद दो वाहनों की बाडी बनवाने के निर्देश दिए हैं। इधर नपा स्वास्थ विभाग का कहना है कि नगर में घर घर से कचरा उठाने के लिए हर वार्ड के लिए एक मिनि ट्रक की जरूरत है। उसने इसके लिए एक साल पहले प्रस्ताव भी दिया था। करीब एक लाख की आबादी का आंकड़ा छू रहे इस शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए जितने संसाधन चाहिए उतने नहीं है।