Saturday, October 18

नगर पालिका के वाहनों के बनेंगे बॉडी पार्ट्स

गंजबासौदा  मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने स्वास्थ विभाग प्रभारी को दो मिनी ट्रकों की बाडी निर्माण कराने के निर्देश दिए है ये वाहन कई दिनों से बिना बॉडी के खुल्लेमें खड़े हुये हैं जिस कारण इनका उपयोग नहीं हो पा रहा था मामला उठाए जाने के बाद दो वाहनों की बाडी बनवाने के निर्देश दिए हैं। इधर नपा स्वास्थ विभाग का कहना है कि नगर में घर घर से कचरा उठाने के लिए हर वार्ड के लिए एक मिनि ट्रक की जरूरत है। उसने इसके लिए एक साल पहले प्रस्ताव भी दिया था। करीब एक लाख की आबादी का आंकड़ा छू रहे इस शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए जितने संसाधन चाहिए उतने नहीं है।