Sunday, October 19

बड़ी स्क्रीन पर लोग देख सकेंगे नतीज

ग्वालियर |11 दिसंबर को होने वाली मतगणना की स्थिति जानने के लिए ग्वालियर के लोगो अब इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा क्यूंकि शहर भर में स्मार्ट सिटी के तहत लगे स्मार्ट साइनेज (वैरिएबल मैसेजिंग साइनेज) पर मतगणना की स्थिति डिस्प्ले की जाएगी। जो  की सटीक जानकारी प्रदान करेगी | वही शहर के प्रमुख स्थलों पर स्क्रीन भी लगाए जाने की तैयारी की जा रही है। सोमवार को कलेक्टर अशोक कुमार वर्मा ने मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की और निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना कराए जाने को लेकर निर्देशित किया।