अबू धाबी। भारत की विदेश मंत्री दो दिवसीय दौरे पर सउदी अरब के अबू धाबी पहुंची। 12वें भारत-यूएई संयुक्त आयोग बैठक(जेसीएम) में यूएई के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान के साथ शामिल होंगी। भारत-यूएई संयुक्त आयोग के 12वें सत्र की बैठक की अपने समकक्ष शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान के साथ सह अध्यक्षता करेंगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए सुषमा स्वराज के अबू धाबी पहुंचने की सूचना दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘हेल्लो अबू धाबी! विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आकर्षक सिटी अबू धाबी पहुंच गई हैं। इस दौरान यूएई की राजधानी अबूधाबी में वह गांधी-जायद डिजिटल म्यूजियम का उद्घाटन करेंगी साथ ही भारतीय समुदाय के लोगों के साथ बातचीत भी करेंगी।