गंजबासौदा | कल विधान सभा चुनाव में सबसे ज्यादा मतदान बासौदा के लोगो ने किया कल के दिन सबसे ज्यादा 76.29 फीसदी मतदान दर्ज किया गया वहीं सबसे कम मतदान 72.20 फीसदी सिरोंज में हुआ। मतदान के दौरान एक दो स्थानों पर छिटपुट विवाद की घटनाओं को छोड़कर पूरे जिले में शांतिपूर्ण माहौल रहा। सिरोंज और कुरवाई विधानसभा क्षेत्र के तीन गांवों में मतदान के बहिष्कार की स्थिति बनी। लेकिन प्रशासन के सूझ बूझ से तीनों स्थानों पर मतदान संपन्न हो गया।जिले की पांचों सीटों पर खड़े 62 प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में लाक हो गया। मालूम हो इस चुनाव में विदिशा से 14, बासौदा से 12, शमशाबाद से 13, सिरोंज से 15 और कुरवाई से 8 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों के अलावा छोटे दलों एवं निर्दलीय प्रत्याशी भी शामिल हैं।