जम्मू-कश्मीर | जम्मू-कश्मीर में पनाह ले चुके आतंकियों पर भारतीय सेना कहर बनकर टूट रही है. कुलगाम के रेड़वनी इलाके में सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. इस एनकाउंटर में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है. जबकि इस मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हुआ है.पुलवामा के हाफू क्षेत्र में ये मुठभेड़ जारी है, सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है. पुलवामा एनकाउंटर में भी एक आतंकी मारा गया है. पुलवामा में मारा गया आतंकी जाकिर मूसा के ग्रुप अंसार उल गज़वतुल हिंद का बताया जा रहा है.