नई दिल्ली | दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर जान का खतरा लगातार बढता जा रहा हैं हाल ही में हुये केजरीवाल पर मिर्ची अटैक के बाद आज फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री के जनता दरबार में एक युबक जिन्दा कारतूस के साथ पकड़ा गया, पकडे गए युबक का नाम मोहम्मद इमरान (38) है युबक को पकड़कर सिविल लाइंस पुलिस थाने में उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर (273/18 U/s-25/54/59) दर्ज कराया गया है. पुलिस जांच में जुट गई है इस घटना के बाद अरविन्द केजरीवाल ने प्रधानमंत्री पर हमला बोला उन्होंने कहा के अगर प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली के मुख्यमंत्री को सुरक्षा नहीं दे सकते तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.गिरफ्तार इमरान ने खुलासा किया है कि वह करोल बाग में बावली वाली मस्जिद में बतौर मुअज्जिन (केयर टेकर) कार्यरत है. 2-3 महीने पहले उसे दानपात्र से यह कारतूस मिला था, और उसके भाई ने उसे यमुना नदी में फेंकने को कहा था, लेकिन उसने नहीं फेंका और अपने पर्स में रख लिया