चुनाव में राजनीति का बुखार अपने चरमोत्कर्ष पर है। हर कोई अपने-अपने तरीके से वोट की जुगाड़ करने में लगा हुआ है। नेता वोट मांगने में कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते हैं। कार्यकर्ता और समर्थक भी वोटर्स को रिझाने में लगे हुए हैं एक मोदी समर्थक ने चुनावी अपील का नया तरीका खोज निकाला और अपनी शादी के कार्ड पर मोदी के समर्थन की अपील कर डाली और साथ ही यह भी कह डाला कि गिफ्ट न दे बल्कि गिफ्ट की जगह मोदीजी को 2019 में वोट दें।शादी के कार्ड से मोदी को वोट देने की अपील का वाकया कर्नाटक में मंगलौर के पास उल्लाल का है। उल्लाल के रहने वाले प्रवीण कुमार मोदी के अनन्य भक्त हैं उनकी दिसंबर में शादी होने वाली है अपनी शादी के कार्ड में प्रवीण ने पीएम मोदी के लिए बेहद रोचक अपील की है