अयोध्या | वीएचपी द्वारा बुलाई गई धर्म सभा और उससे पहले शिवसेना प्रमुख का अयोध्या पहुंचना राम की नगरी में हलचल बढ़ाने वाला है। जिस कारण अयोध्या में एक बार फिर से राम मंदिर को लेकर माहौल गर्म है। 24 और 25 नवंबर को होने वाली धर्मसंसद में पहुंच रहे कई बड़े नेताओं के चलते सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। विवादित क्षेत्र ही नहीं पूरी अयोध्या नगरी को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए 70 हजार सुरक्षा कर्मियों को लगाया गया है। अधिकारियों के निर्देश पर अयोध्या नगरी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। यही नहीं रामनगरी में धारा 144 लगा दी गई है।