Wednesday, October 22

बारिश ने दी दिल्ली को राहत

imagesदिल्ली एनसीआर में देर रात से रुक रुक कर हो रही बारिश ने दिल्ली के लोगो को सांस लेने लायक बातावरण प्रदान किया हैं दिल्ली एनसीआर में जिस तरह से लगातार प्रदुषण का स्तर बढ रहा था ऐसा लग रहा था के लोगो को आॅक्सीजन सिलेडंर का प्रयोग करना पडेगा किन्तु इस बारिश ने प्रदुषण के स्तर में कमी ला दी हैं मौसम विभाग कि माने तों अगर अगले दों दिनों तक बारिश होती रही तो लगातार बढ रहें प्रदुषण में भारी गिरावट दर्ज की जा सकती हैं मौसम विभाग के वैज्ञानिक  कुलदीप श्रीवास्तव का कहना हैं कि 13 और 14 नवंबर को आसमान में बादल छाए रहेगे और प्रदुषण में गिरावट आयेगी