Wednesday, October 22

एक साथ रखनी होगी नजर, पुलिस हुई तैनात

f7f07752-bcec-4c07-90b1-ef3e98d0bd4fगंजबासौदा। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पुलिस के द्वारा शहर एंव गांव में कई जगह फ्लैग मार्च निकाला जा रहा हैं इसी प्रकार कल भी गंजबासौदा में फ्लैग मार्च निकाला गया जिसमें देहात थाना एंव सिटी थाना प्रभारी एंव एसडीएम भी शामिल हुए यह फ्लैग मार्च सिरोज चैराहे से शुरु हुआ और मुख्य मार्गाे से होता हुआ स्टेशन पहुचा। ज्ञात हो कि सबसे ज्यादा पोलिग बुथ बासौदा थाने के अर्तगत आते हैं ,