चेन्नई से 860 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ‘गाजा’ नाम का तूफान 12 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से बढ़ रहा है इस तूफ़ान के कुड्डालोर और श्रीहरीकोटा के बीच उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्रप्रदेश के बीच से 15 नवंबर को गुजरने की संभावना जताई जा रही है। क्षेत्रीय चक्रवात चेतावनी सेंटर के डायरेक्टर एस बालाचंद्रन का कहना है कि – गाजा तूफान के चलते उत्तरी तमिलनाडु के तटीय इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की, जबकि कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है। मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की सलाह दी गई है जो मछुआरे समुद्र में गए हैं वो भी वापस लौट आएं। इससे पहले 11 अक्टोबर को ओडिशा और आंध्रप्रदेश में ‘तितली’ नामक तूफान आया था। जिसकी वजह से 70 लोगों को अपनी जान गंवाना पड़ी थी।