गुरुवार को पेट्रोल 21 पैसे सस्ता हुआ है. डीजल की बात करें तो इसका दाम भी 18 पैसे प्रति लीटर कम हुआ है. इन नई कीमतों के बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 78.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल की बात करें तो 72.89 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं मुंबई कटौती के बाद पेट्रोल 83.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 19 पैसे की कमी के साथ 76.83 रुपये प्रति लीटर का हो गया है.
विशेषज्ञों की मानें तो आगे भी ये राहत मिलती रहेगी. इसका फायदा घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम होने के तौर पर मिलेगा.