Saturday, October 18

दिल्ली की हवा खराब, सांस लेने में परेशानी

weather--621x414दिवाली पर दिल्ली की हवा बुधवार की रात ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में दर्ज की गई.  दिल्ली में बुधवार रात दस बजे एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 296 दर्ज किया गया. जबकि  बुधवार की सुबह लोधी रोड में पीएम 2.5 का स्तर 228 था और पीएम 10 232 दर्ज किया गया. जबकि गुरुवार सुबह लोधी रोड में पीएम 2.5 भी 500 और पीएम 10 भी 500 दर्ज किया गया. एक्यूआई के मुताबिक, गुरुवार को आनंद विहार में प्रदूषण का स्तर 999, अमेरिकी राजदूतावास, चाणक्यपुरी में 459 और मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में एक्यूआई 999 रहा. प्रदूषण का यह स्तर ‘खतरनाक’ श्रेणी में आता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार शाम सात बजे एक्यूआई 281 था. रात आठ बजे यह बढ़कर 291 और रात नौ बजे यह 294 हो गया.