अमेरिका और ईरान के बीच चली आ रही तल्खी का असर भारत समेत दूसरे तेल आयातक देशों पर क्या होगा, इसे लेकर ट्रंप प्रशासन ने स्थिति स्पष्ट कर दी है. अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा है कि ईरान पर जारी यूएस के प्रतिबंध सख्ती से लागू रहेंगे. लेकिन भारत समेत आठ देशों को ईरान से तेल खरीदने की छूट दी गई है. हालांकि, यह मोहलत अस्थायी है.अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा की यह छूट चीन, भारत, इटली, यूनान, जापान, दक्षिण कोरिया, ताइवान और तुर्की को कुछ समय के लिए दी गयी हैं पोम्पियो ने कहा की ईरान पर दबाव बनाने के लिए अमेरिका हर संभव प्रयास करता रहेगा.
आपको बता दे की भारत दुनिया में कच्चे तेल का तीसरा बड़ा उपभोक्ता देश है. अपनी कुल जरूरत का 80 प्रतिशत आयात के जरिए पूरा करता है. इराक और सउदी अरब के बाद ईरान भारत का तीसरा बड़ा आपूर्तिकर्ता देश है