कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी. तीसरी सूची में 13 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है कांग्रेस ने छिंदवाड़ा से दीपक सक्सेना को टिकट दिया है. उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी होते ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के छिंदवाड़ा से विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लग गया.
इन लोगो को मिला टिकट
1-बमोरी- महेंद्र सिंह सिसोदिया
2-अशोक नगर- जजपाल सिंह
3-मैहर- श्रीकांत चतुर्वेदी
4-रामपुर-बघेलान – रामशंकर पयाशी
5-मनगवां- बबिता साकेत
6-मानपुर- तिलकराज सिंह
7-पनागर- सम्मति प्रकाश सैनी
8-जुन्नारदेव- सुनील उईके
9-चौरई- सुजीत चौधरी
10-छिंदवाड़ा- दीपक सक्सेना
11-पांढुर्ना- नीलेश उइके
12-भोपाल मध्य- आरिफ मसूद
13-हाटपिपल्या- मनोज चौधरी
अब तक 184 उम्मीदवारों के नाम घोषित