Sunday, October 19

अनदेखी – प्रतिबंध के बाद भी बज रहा लाउडस्पीकर

noise-pollution1-400x391गंज बासौदा सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट द्वारा स्पीकर चलाने पी प्रतिबंध लगाया गया हैं किन्तु इसके बाद भी शहर की गलीयों में घुम घुम कर लाउडस्पीकर बज रहें हैं शोर करने वाले इन स्पीकरों को लेकर नागरिक पहले भी षिकायत कर चुके हैं लेकिन पुलिस द्वारा इन पर कोई कार्यवाही नही की जा रही हैं