कुरवाई | शनिवार – रविवार की रात को इंदौर से लखनऊ की और जाने वाली स्लीपर बस कुरवाई थाना अंतर्गत गाव
धुबा ओर बर्री गावं के पास खड़े ट्रक में बस करीब 90 की.मी. की रफ़्तार से पीछे से टकरा गयी जिसमे बस कंडक्टर और अतिरिक्त बस ड्राइवर की मौत हो गयी और 13 यात्री घायल हो गए पुलिस ने बताया की बस ड्राइवर बस को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था जिसमे वह बस पर नियंत्रण नहीं कर पाया और हादसा हो गया हादसे के बाद आसपास के गावं के लोगो ने आकर बचाव कार्य किया घायलों को कुरवाई अस्पताल मे भर्ती किया गया है