Sunday, October 19

हमारी जोड़ी बेमेल- तेजप्रताप

tej-pratapलालू प्रसाद यादव के बड़े बटे तेज प्रताप यादव ने  गया में पत्रकारों को कहा कि ऐश्वर्या राय मॉर्डन विचारधारा की लड़की हैं और उनका ऐश्वर्या के साथ जिंदगी गुजारना नामुमकिन है. तेज प्रताप ने कहा कि वे एक साधारण जिंदगी गुजारने वाले व्यक्ति हैं जबकि ऐश्वर्या शहरी मिजाज की लड़की है. तेज प्रताप ने कहा कि मर्जी के खिलाफ उनकी शादी ऐश्वर्या से की गई. तेज प्रताप ने कहा कि दो राजनीतिक परिवारों के बीच हुए रिश्ते का वो मात्र एक मोहरा हैं. उन्होंने कहा कि वे एक घुटन भरी जिंदगी नहीं जी सकते हैं.  उन्होंने पहले ही अपने माता-पिता को बता दिया था कि वे इस वक्त शादी नहीं करना चाहते. तेज प्रताप ने कहा, “मैंने अपने माता-पिता को पहले ही कहा था कि मैं शादी नहीं करना चाहता था, लेकिन किसी ने मेरी नहीं सुनी, हमारी जोड़ी ही बेमेल थी, मैं एक साधारण आदमी था, मेरी सामान्य आदतें थीं , जबकि वो एक मॉडर्न महिला है, दिल्ली में पढ़ी-लिखी है, उसने अपनी जिंदगी मेट्रो में गुजारी है.